The News Post Punjab

लुधियाना टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में डीलर्स मुश्किलों पर चर्चा

लुधियाना टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग होटल सिल्वर स्टोन में आयोजित की गई , जिसमें भारत की प्रतिष्ठित संस्था ऑल इंडिया टेंट एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन बनने पर श्री एस एस मक्कड़ जी को और श्री शिव शंकर राय को ऑडिटर बनने पर समस्त एग्जीक्यूटिव बॉडी और जोनल प्रभारीयो द्वारा सम्मानित किया गया. एस एस मक्कड़ जी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया की 1986 में इस संस्था को नॉर्थ रीजन के तीन राज्यों से शुरू किया गया था लेकिन आज इस संस्था के साथ 23 राज्य के टेंट एंड डेकोरेटर्स के व्यवसाय से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए हैं और कोशिश है की सभी राज्य के डेकोरेटर्स इसके साथ जुड़ेंगे. इसके साथ ही मीटिंग में व्यापारियों को होने वाली परेशानियां पर भी चर्चा की गई. इस मीटिंग में श्री अशोक शर्मा, सरदार गुरमीत सिंह, डॉक्टर प्रितपाल सिंह, श्री पवन खरबंदा, श्री राजेंद्र अग्रवाल, सरदार कृपाल सिंह मान, श्री जीएस खुराना, सरदार हरजीत सिंह, सरदार परविंदर सिंह, श्री सुभाष माटा, श्री रमेश गोयल आदि उपस्थित थे

Exit mobile version