The News Post Punjab

धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की पुरानी अनदेखी फोटो वायरल, लोग बोले – ये है असली DDLJ

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपने खुशमिजाज अंदाज के जाने जाते हैं. रोमांस के मामले में भी उनकी कोई टक्कर नहीं. जिस तरह फिल्मों में उन्होंने अपनी रोमांटिक इमेज से दिल जीता है उसी तरह पर्सनल लाइफ में भी वो काफी रोमांटिक रहे हैं. अपनी फैमिली में उनका बॉन्ड सभी से काफी खास रहा है. खासतौर से अपनी पत्नी प्रकाश कौर के साथ. धर्मेंद का पत्नी के साथ काफी अच्छा रिलेशनल रहा है. हाल में दोनों सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी में साथ नजर आए थे. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर खूब पसंद की गई थी. आज हम आपको इसी कपल की एक पुरानी तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप DDLJ को भी भूल जाएंगे. डीडीएलजे से कनेक्शन इसलिए निकाला क्योंकि धर्मेंद्र इस तस्वीर में ट्रेन के साथ दिख रहे हैं.

फैन्स को पसंद आई तस्वीर

धरम पाजी के फैन्स को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पुरानी तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं. ज्यादातर लोगों ने धर्मेंद्र को रोमांस का किंग कहा. वैसे बता दें कि धर्मेंद्र ने चाहे कॉमेडी की या एक्शन…ड्रामा उन्होंने जो भी किया हर रोल में छा गए और फैन्स को खूब एंटरटेन किया.

Exit mobile version