The News Post Punjab

अभिनेता रवि किशन के DNA टेस्ट पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

मुंबई की डिंडोशी (Dindoshi) सेशन कोर्ट ने गुरुवार को अभिनेता रवि किशन से जुड़े मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. एक 25 वर्षीय महिला ने कोर्ट में यह दावा किया था कि अभिनेता रवि किशन उसके जैविक पिता हैं. हालांकि शिनोवा शुक्ला (Shinova Shukla) नाम की महिला का दावा है कि रवि किशन को “चाचू” कहती है, लेकिन वह वास्तव में उसके जैविक पिता थे.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभिनेता रवि किशन की ओर से पेश वकील अमीत मेहता ने दलील दी कि उनके और उस महिला के बीच कोई संबंध नहीं है.

‘दोनों के बीच रिश्ते नहीं रहे

अमीत मेहता ने कहा कि रवि किशन, शिनोवा शुक्ला की मां अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर को जानते थे, लेकिन वह केवल उनकी अच्छी दोस्त थीं. वो सोनी फिल्म उद्योग में काम करती थीं इसलिए अभिनेता उन्हें जानते थे. मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों कभी किसी रिश्ते में नहीं रहे.

शिनोवा शुक्ला की याचिका पर वकील अशोक सरावगी ने दलील दी और अंतरिम उपाय के रूप में मांग की गई है कि डीएनए करने का निर्देश दिया जाए. उन्होंने कहा कि अपर्णा सोनी ने 1991 में राजेश सोनी से शादी की थी. हालांकि, कुछ विवाद और मतभेदों के कारण सोनी ने 1995 में वैवाहिक घर छोड़ दिया.

Exit mobile version