Flash News Lifestyle

पर्स और तिजोरी हैं खाली? शुक्रवार के दिन करें कमलगट्टे के 5 सटीक उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी!

ज्योतिष शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर एक समस्या के लिए समाधान बताया गया है. इसके लिए घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को ही उपाय के तौर पर उपयोग में लाया जाता है. इन्हीं चीजों में से एक है कमलगट्टा, जिसकी सब्जी बनती है. कमलगट्टे का इस्तेमाल माला बनाने में भी किया जाता है. यह काले रंग के होते हैं, जो कमल के पौधे से प्राप्त किए जाते हैं. इससे किए गए उपाय न सिर्फ देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं, बल्कि धन आगमन के रास्ते भी बनाते हैं. कमलगट्टे के पांच उपाय बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. व्यापार में मुनाफे का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप व्यापार में मुनाफा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन भुने हुए कमलगट्टे के बीच यानी मखाने की खीर बनाकर माता लक्ष्मी को भोग स्वरूप अर्पित करें. इससे आपको फायदा जरूर होगा.

2. बढ़ेंगे आय के स्रोत
मां काली की पूजन में भी कमलगट्टे की माला अर्पित करना शुभ माना गया है. इससे मां काली प्रसन्न होती हैं और भक्त को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. जो भी भक्त काली माता को हल्दी या नीलकमल की माला अर्पित करता है तो उसके जीवन में आय के कई स्रोत बनने लगते हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *